कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार




Listen to this article

विजय सक्सेना.
अवैध तमंचा लेकर घूमने और वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ है।

कुंडेश्वरी पुलिस को मुखबिर खास द्वारा एक युवक की अवैध तमंचा सहित वीडियो दी गई और साथ ही सूचना दी गई थी उक्त युवक अक्सर अपने साथ अवैध तमंचा रखता है और अवैध तमंचे के साथ वीडियो बनाते रहता है।

पुलिस को यह भी सूचना मिली कि आरोपी अक्सर तमंचे सहित अपनी मोटरसाइकिल से घूमता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमनदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम ढकिया नंबर—1 थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।