ट्यूशन से आ रही छात्रा का मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
ट्यूशन से आ रही एक छात्रा से उसका मोबाइल छीन कर फरार होने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार योगेश सक्सैना निवासी गणपति धाम राजा गार्डन जगजीतपुर द्वारा दिनांक 17 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी कि स्कूटी सवार दो अज्ञात लड़कों द्वारा उसकी बेटी से ट्यूशन से आते समय मोबाइल टच स्क्रीन छीन कर फरार हो गए।

तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 135/22 धारा 356 .379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचक उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल द्वारा अभियुक्त वंश निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल को खोकरा तिराहा जगजीतपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल, कांस्टेबल रविंदर, कांस्टेबल नरेंद्र शामिल रहे।