कनखल क्षेत्र में साढ़े आठ ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना कनखल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस को साढ़े आठ ग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें शामिल उप निरीक्षक अजय कृष्ण द्वारा कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार व कांस्टेबल वीरेंद्र के साथ गश्त व वाहन चेकिंग के दौरान एसएम डायवर्जन जगजीतपुर के पास से अभियुक्त बसंत पाल पुत्र जनेश्वर पाल निवासी राम नगर कॉलोनी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल को पकड़ा।
तलाशी में अभियुक्त के पास से 8.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाना कनखल पर अभियुक्त बसंत पाल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 276/ 2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।