पिता की एक कॉल और पुलिस ने बचा ली बेटी की जिंदगी




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार पुलिस सभी सूचनाओं पर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस को एक फोन आया कि उसका बेटा हरिद्वार में आत्महत्या करने वाला है। उसने जो वीडियो भेजी है उसमें मां गंगा की मूर्ति स्पष्ट दिखायी दे रही है। इस सूचना पर हरिद्वार पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और चंद मिनट में युवक के पास पहुंच गई ओर उसकी जान बचा ली।

पुलिस के मुताबिक 15 जुलाई 2025 को कॉलर निवासी देहरादून द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार में सूचना दी गई कि उनका पुत्र वीडियो कॉल के माध्यम से यह कह रहा है कि वह हर की पैड़ी, हरिद्वार में आत्महत्या करने आया है और वीडियो कॉल के दौरान के पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और माँ गंगा जी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम में नियुक्त ड्यूटी कर्मी द्वारा लोकेशन कि पहचान कर हरकी पैड़ी मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात एएसआई हरि प्रसाद एवं चौकी हर कि पैड़ी को सूचना नोट करायी गई तथा जल्द युवक की तलाश के निर्देश दिए गए। मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू की और युवक को सुरक्षित रूप से ढूंढ निकाला। युवक को समझाकर उसे पुलिस चौकी हर की पैड़ी लाया गया।

कंट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी मिलने पर युवक के परिजन चौकी हर की पौड़ी पहुंचे जहां युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद कियाl भावुक परिजनों ने भीगी पलकों के साथ हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।