विश्व कैंसर दिवस पर कोटपाल अस्पताल में एक दिवसीय मेडिकल कैंप




Listen to this article

नवीन चौहान.
विश्व कैंसर दिवस पर रोटरी क्लब
‘मेरठ महान’ और जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गाजियाबाद के द्वारा एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
यह मेडिकल कैंप पल्लवपुरम फेज 2 स्थित कोटपाल अस्पताल में आयोजित होगा। मेडिकल कैंप का लाभ दिनांक 4 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कैंप में सीनियर डॉक्टर मोहित भटनागर MS, MCH (SENIOR CONSULTANT SURGICAL ONCHOLOGIST) स्वयं उपस्थित होकर मरीजों का चैकअप कर सलाह देंगे। यह जानकारी कोटपाल अस्पताल के डॉक्टर आदिप कोटपाल ने दी।