न्यूज 127.
देर रात पथरी थाना क्षेत्र के गांव जटबहादरपुर के दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग हुई, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि देर रात गांव के युवकों के दो गुटों में झड़प हो गई। गोली चलने की घटना जटबहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग की बतायी जा रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा हुआ है। मृतक का नाम राजन और घायल का नाम जतिन चौधरी बताया गया है। भीम आर्मी से जुड़ा राजन सिडकुल की फैक्टरी में काम करता था। आरोप है कि कुछ महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, आरोप है तब जतिन ने पूर्व प्रधान विकास के घर पर फायरिंग की थी।
हरिद्वार में दो पक्षों में चली गोली में एक की मौत, एक घायल


