नवीन चौहान
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर कलां गांव में एक किलोमीटर लंबी पक्की सड़क बनेंगी। सड़क के निर्माण का कार्य विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने रीबन काटकर किया। उन्होंने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं करना प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार कटिबद्ध है।
रविवार को विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां की कालोनी गणपति धाम फेस 3 में एक किलो मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स का उदघाटन किया गया। साथ में कालोनीवासियों की जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने राशन कार्ड आॅनलाइन कराने और स्वरोजगार के लिए संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर उन्होंने श्रम और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को बुलवाकर स्वरोजगार के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, मंडल अध्यक्ष विकाश कुमार, महामंत्री सोहनवीर पाल, चौधरी नाथीराम, जिला मंत्री आशु चौधरी, चंद्रकिरण, पंकज चौधरी, हेमराज, भगवत, महेंद्र, अनुज सैनी, रीमा गुप्ता, शर्मिला आदि कॉलोनीवासी शामिल हुए।
