मसूरी जाने से पहले अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, पर्यटन विभाग की नई व्यवस्था




Listen to this article


भीड़ और ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए उठाया गया कदम, रजिस्ट्रेशन में आधार अनिवार्य
न्यूज127
उत्तराखंड सरकार ने मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब मसूरी की यात्रा पर जाने से पहले पर्यटकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था 1 अगस्त से प्रभावी हो गई है।

पर्यटन विभाग के अनुसार, मसूरी में हर साल करीब 20 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटन सीजन के दौरान शहर की सड़कों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता लागू की गई है।

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी
नई व्यवस्था के तहत, पर्यटकों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना आधार कार्ड अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन यात्रा से पहले ही करना होगा, तभी वे मसूरी में प्रवेश कर सकेंगे।

क्या है व्यवस्था में खास:

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

आधार कार्ड के जरिए पहचान सत्यापन

रजिस्ट्रेशन की स्थिति रहेगी लाइव ट्रैकिंग

मसूरी के एंट्री पॉइंट्स पर लगाए गए ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे

रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा

पर्यटन विभाग का मानना है कि इस कदम से पर्यटकों की सुविधा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा बेहतर हो सकेगी। साथ ही मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता को भी अनावश्यक भीड़ से राहत मिलेगी।

पर्यटन सचिव ने बताया कि यह व्यवस्था फिलहाल प्रायोगिक तौर पर लागू की गई है, और यदि यह सफल रहती है तो इसे नैनीताल, धनोल्टी, औली जैसे अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर भी लागू किया जा सकता है।