हरिद्वार की सड़कों पर बेखौफ बदमाशों का तांडव




Listen to this article

​बेखौफ बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम, बाइक और मोबाइल लूटा
गगन नामदेव
बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक बाइक सवार युवक को तमंचे के बल पर डरा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना रूड़की की है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी परीक्षित तोमर पुत्र अभिमन्यु तोमर मध्य रात्रि करीब 12 बजे ​डयूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात युवकों ने उनके साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ली। घायलावस्था में परीक्षित को छोड़कर बदमाश फरार हो गए। वही परीक्षित की कंपनी के अन्य साथियों ने जब उनको देखा तो पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। परीक्षित की हालत ठीक बताई जा रही है। कार्यवाहक थाना प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास जारी है।