न्यूज 127.
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के विभिन्न महाविद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का 21 व 22 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी नव नियुक्त शिक्षकों का स्वागत कुलसचिव डा० रामजी सिंह द्वारा किया गया।

कुलपति डॉ. केके सिंह द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों को नई नई सोच एवं परियोजनाओं के लिए प्रेरित किया गया तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्रों को उन्नत अनुसंधानों से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया गया। कुलपति ने कहा कि आप कक्षा में शुरुआत के 2-3 मिनट छात्रों को अच्छे आचरण व चरित्र निर्माण की शिक्षा दें। जिससे नैतिकता का विकास हो। विश्वविद्यालय को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए, शोध पत्रों की उत्तम रेटिंग प्राप्त करने हेतु स्तर सुधारने के लिए प्रेरित भी किया।

कुलपति द्वारा शिक्षकों को कहा गया कि अपने व्यवहार से छात्रों में ऐसी कुशलता प्रदान करें जिससे कहीं भी जाय तो उनकी पहचान सरदार पटेल विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में हो। कुलपति ने नव नियुक्त शिक्षकों को शोध में नई सम्भावनाओं से अवगत कराया व निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों में शोच कार्य करने की आवश्यकता है। कुलपति ने आर्टीफिसियल इटलीजेंस, मशीन लर्निंग व रोबोटिक्स के कृषि में प्रयोग की दिशा में शोध की आवश्यकता पर बल दिया।
कुलसचिव ने कहा कि नय नियुक्त शिक्षक, आने वाले वर्षों में न केवल हमारे छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे, बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, शोध व प्रसार कार्यक्रमों की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान देंगे। कुलसचिव ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुये कहा कि आपसे बहुत आशायें है। यहाँ का वातावरण अनुसंधान, शिक्षा और नवाचार के लिये अनुकूल है और हमें विश्वास है कि आप इसमें पूर्ण सम्र्पण के साथ अपनी भूमिका निभायेंगे।
कहाकि आपकी कार्य शैली छात्रों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालेगी। आप न केवल पाठ्यक्रम पढ़ायेंगे, बल्कि छात्रों को चरित्र एवं मूल्यों के बारे में सोचने की दिशा भी देंगे। भविष्य में आपसे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने की उम्मीद है। ओरियन्टेशन कार्यक्रम के माध्यम से आपको विश्वविद्यालय की संरचना, कार्य प्रणाली, नियम, नैतिक दिशा-निर्देश एवं अनुसंधान संस्कृति से परिचित कराया जायेगा।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं द्वारा सूक्ष्म रूप में अपने-अपने महाविद्यालय की सैक्षणिक जानकारी से अवगत कराया तथा कुलसचिव द्वारा कुलसचिव कार्यालय से सम्बन्धित किया कलापों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। डा० बीधयी ध्यानी, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर ने स्नातकोत्तर से सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया तथा विश्वविद्यालय की परीक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देशो से भी अवगत कराया गया।
निर्देशक शोध डॉ कमल खिलाडी द्वारा विश्वविद्यालय में संचालित शोध परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा नये शोधों के लिए प्रोत्साहित किये जाने विषयक दिशा निर्देशों से अवगत कराया। डॉ कुलदीप त्यागी द्वारा आनलाइन शिक्षण व इंटरेक्टिव पैनल के माध्यम से शिक्षण कार्य के बारे में विस्तृत जानकरी दी गयी। डॉ पी०के० सिंह, निदेशक प्रसार द्वारा कृषि तकनीकी के प्रधार एवं प्रसार के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
प्रसार निदेशक द्वारा सभी नव नियुक्त शिक्षकों को एक जनपद एक उत्पाद कक्ष का भी अवलोकन करवाया। दिनांक 22 अप्रैल 2025 को नव नियुक्त शिक्षको को विश्वविद्यालय के विभिन्न कंन्द्रीय ईकाइयों के बारे में जानकारी देने के साथ-2 इनका भ्रमण भी कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की संस्थाओं जैसे भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान एवं केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान केन्द्र, मोदीपुरम मेरठ का भ्रमण भी कराया जायेगा।
इस कार्यक्रम में डा० विवेक, डा० आरा कुमार, डा० बिजेन्द्र सिंह, डा० अर्चना आर्या, डा० जयवीर सिंह, डा० तरूण सरकार तथा डा० डी०के० सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।