Padma awardees: प्रधानमंत्री ने अंकोला में पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मगौड़ा से मुलाकात की




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक दौरे के दौरान अंकोला पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित एक सार्वजनिक सभा में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर कन्नड़ ज़िले के अंकोला में कर्नाटक के पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मगौड़ा से मुलाकात की।

सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आपके सेवक है, हमारा कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है, हमारा कोई रिमोट कंट्रोल है तो वे 140 करोड़ हिंदुस्तानी हैं। कहा कि भाजपा की डबल-इंजन सरकार को कर्नाटक को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ 3 साल मिले थे और 3 सालों में शुरू में तो बहुत समय उनका कूड़ा कचरा साफ करने में गया। उसके बाद हमने प्रदेश में विकास को तेजी से गति दी और हमने इसे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प लिया है।