पहलगाम आतंकी घटना- सुरक्षा एजेंसियां ने तीन आतंकियों के स्केच किए जारी




Listen to this article


न्यूज127
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल तैनात हो गए है। इस हमले में अब तक 28 पर्यटकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पहले इस हमले से एक आतंकी की तस्वीर सामने आई थी। अब इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आतंकियो के स्केच सुरक्षा एजेंसियों ने जारी कर दिए है। ताकि जल्द से जल्द इन आतंकियों की पहचान हो और गिरफ्तारी में तेजी आ सके।
सुरक्षा एजेंसियां ने तीन आतंकी के स्केच किए जारी⤵️
सोशल मीडिया पर हमले में शामिल इन तीनों आतंकियों के स्केच वायरल हो रहे है। सुरक्षा एजेंसियां भी आतंकियों की तलाश कर रही है। ये हमला एक सोची समझी साजिश थी। खुफिया इनपुट के मुताबिक 1 से 7 अप्रैल के बीच हमलावरों ने इलाके की पूरी रेकी की थी। हमले को अंजाम देने वाले छह आतंकी बताए जा रहे हैं। जिनकी अगुवाई टीआरएफ कमांडर सैफुल्लाह ने की थी। मौके से कुछ दूरी पर एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली है। जिससे ये साफ होता है कि आतंकी पूरे प्लान के साथ आए थे।
लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी⤵️
‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ये पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नया चेहरा बताया जा रहा है। आपको बता दें कि ये वहीं आतंकी संगठन है जिसने पहले भी कई बार कश्मीर में हमला किया है।
देशभर में अलर्ट जारी⤵️
बता दें कि इस हमले के बाद राजधानी दिल्ली, मुंबई, देहरादून और अन्य कई मेन शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े कर दिए है। भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, मॉल्स, एयरपोर्ट आदि वाले इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। उत्तराखंड में भी विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। पुलिस ने देर रात्रि तक धार्मिक स्थलों और रेलवे बस स्टैंड पर बेहद सुरक्षा बरती।