पंचायत चुनाव: प्रत्याशी घोड़ी चढ़ने को तैयार और बा​रातियों के नखरे हजार




Listen to this article


नवीन चौहान
प्रत्याशी घोड़ी चढ़ने को तैयार है। लेकिन बा​रातियों के नखरे हजार है। प्रत्याशी बारात को मनाने के तमाम प्रयास कर रहे है। बारात में लेने जाने के लिए अपने वोटरों की सभी डिमांड को पूरा किया जा रहा है। कभी रसगुल्ले तो कभी मिठाई खिलाई जा रही है। बच्चों के लिए खेल का सामान दिया जा रहा है। लेकिन सबसे अहम बात की पंचायत चुनाव में गांव के विकास की बात करने को वोटर तैयार नही है।
जी हां 26 सितंबर 2022 को यानि कल सोमवार को हरिद्वार जनपद में जिला पंचायत चुनाव में मतदान होगा। जिला प्रशासन की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गांव को नए प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी मैंबर जीत कर आयेंगे। जिसके बाद पंचायत की नई छोटी सरकार गठित होगी।
लेकिन चुनाव से पूर्व की रात कयामत ही रात होती है। चुनाव प्रचार बंद हो चुका होता है। लेकिन प्रत्याशी अपने मतदाता से अपने पक्ष में मतदान के लिए संपर्क करता है। ऐसे में वोटरों की नाराजगी की बात सामने आने पर मनाने का सिलसिला शुरू होता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों की बात करें तो वह मतदाता के पैर छूकर थक गए है। मतदाता का वोट रूपी आशीर्वाद हासिल करने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। वोटरों की अपनी शिकायते भी सामने आ रही है। लेकिन प्रत्याशी पूरा संयम रखे हुए है। अपने मतदाता की बात पर हां—हां बोल रहा है। मतदाता ने जो भी डिमांड की तो उसको तत्काल पूरा ​किया जा रहा है। उनको मिठाई खिलाई जा रही है। रात के लिए गला तर किया जा रहा है। लेकिन ​इसके बाद भी मतदाता की नाराजगी कम होने का नाम नही ले रही है।
कुल मिलाकर यही कहा जायेगा कि दुल्हा घोड़ी पर चढ़ने को तैयार है और बारात नाराज है।