पंचायत चुनाव: शराब नही सड़क पर लाइट लगवा दो साहब




Listen to this article


नवीन चौहान
पंचायत चुनाव में प्रचार जोर पकड़ने लगा है। वोटर भी अपना पूरा रसूक दिखा रहे है। महिलाएं सड़क पर लाइन लगाने की मांग कर रही है। नेता जी दुकानों पर लाइट खरीद रहे है। हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नेताजी घर—घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे है। मतदाताओं के पैर छूकर वोट मांग रहे है।
चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं की अपेक्षा भी बढ़ गई है। पांच साल के विकास कार्यो के काम दस दिन में पूरा करने की जिदद पर अड़े है। टूटी फूटी सड़क की मरम्मत, पानी की निकासी के लिए नालियां बनाने की मांग कर रहे है। सबसे बड़ी बात अंधेरे को दूर करने के लिए लाइट लगाने की जिदद पर अड़े है। ऐसे ही ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे नेताजी बिजली की दुकान पर मिले। नेताजी कॉलोनी के लिए लाइट खरीद रहे थे। नेता जी ने बताया कि मतदाताओं ने कहा कि शराब नही लाइट लगवा दो। वही दूसरे प्रधान प्रत्याशी ने बताया कि मतदाताओं को शराब चाहिए।
ऐसे में चुनाव प्रचार रोमांचक चल रहा है। शाम ढलते ही गांव में मनोरंजन देखने को मिलता है। शराब पीने के बाद चुनाव का रिजल्ट घोषित हो जाता है। हालांकि चुनाव तो 26 सितंबर को है। लेकिन गांव में तो चुनाव परिणाम शराब पीने के बाद ही घोषित हो जाता है।