बच्चे पापा को सीट बेल्ट लगाने के लिये करें जागरूक, जानिये पूरी खबर












Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिये यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक कर रही है। यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने बाल मंदिर स्कूल में जाकर बच्चों को वाहन चलाने के दौरन सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। बच्चों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की तथा उसकी बातों को ध्यान से सुना है।IMG-20171120-WA0105
हरिद्वार यातायात पुलिस व परिवहन विभाग का पूरा फोकस वाहन चलाने के दौरान स्कूली बच्चों के सावधानी बरतने पर है। वाहन की स्पीड को धीमे रखने और यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में बच्चों को समझाया जा रहा है। इसी कड़ी में यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने भेल के बाल मंदिर स्कूल में जाकर बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी है। उन्होंने बच्चों को बताया कि वाहन चलाने के दौरान पुलिस को देखकर बच्चों को वाहन की स्पीड तेज नहीं करनी चाहिये। पुलिस बच्चों को उसकी सुरक्षा के लिये सचेत करती है। परिवहन विभाग के एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सीट बैल्ट पहनकर ही चार पहिया वाहन चलाये। बच्चे अपने पापा को जागरूक करें। इसके अलावा दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग करें। 18 साल से कम आयु के बच्चे दो पहिया वाहन का प्रयोग ना करें। तेज स्पीड में वाहनों का ना चलाया जाये। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सुखवीर यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल व स्कूल का तमाम स्टॉफ और परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बच्चों ने पुलिस और परिवन विभाग के सुझावों को सुनने के बाद कुछ सवाल पूछे, जिनका जबाव पुलिस ने दिया।