हरिद्वार के जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को जल्द मिलेगी चिकित्सीय सुविधा




Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरूवार को जगजीतपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का विस्तृत निरीक्षण किया। करीब दो घंटे तक चले इस निरीक्षण में उन्होंने कॉलेज परिसर की चिकित्सा व्यवस्थाओं, निर्माण कार्यों और सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आने वाले चार माह के भीतर मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। मरीजों को यहां सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा, साथ ही नर्सों की भर्ती भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश की जनता को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराना है।

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने निर्माणाधीन कॉलेज की गुणवत्ता की विशेष सराहना करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का स्वरूप देखकर मन प्रसन्न होता है और इसकी सेवाओं से आसपास के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, स्टाफ, अधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विदित हो कि अब जगजीतपुर मेडिकल कॉ
लेज के शुरू होने से हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा।
मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं सप्ताह में दो दिन चलती है। लेकिन जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मेडिकल कॉलेज में पहुंचेंगे और जनता को पूरी तरह से समर्पित कर देंगे।