पत्रकार ने चार नामजद व कई अन्य के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पत्रकारों को बंधक बनाकर मारपीट करने व मोबाइल व दस हजार रूपये लूटने के आरोप में ठेकेदार समेत चार कर्मचारियों व अन्य के खिलाफ पथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इससे पूर्व ठेकेदार की तहरीर पर पत्रकारों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों मुकदमों को दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पथरी थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि सुनील शर्मा पुत्र एमसी शर्मा निवासी ऋषिकुल कालोनी ने तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि पथरी क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर वह अपने साथी अरूण कश्यप और नायाब के साथ मौके पर कवरेज करने गया था। मौके पर मुर्सलीन, आजाद, फईम अंसारी व कई अन्य लोगों ने सभी पत्रकारों को बंधक बना लिया। उक्त सभी लोग लाठी डंडे लेकर आ गये। सभी लोगों ने बड़ी बेहरमी से मारपीट करनी शुरू कर दी और वीडियो बनाई गई। आरोप है कि सभी आरोपियों ने उनका मोबाइल व जेब में रखे दस हजार रूपये लूट लिये। किसी तरह सभी अपनी जान बचाकर  निकलकर आये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घायलों ने मेडिकल कराया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि आरोपी पक्ष की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों केस की निष्पक्षता से विवेचना की जा रही है।