उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में एबीवीपी की नई इकाई में दिखा देशभक्ति और उत्साह




Listen to this article


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई विश्वविद्यालय इकाई का गठन
पथ प्रवाह, हरिद्वार
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, बहादराबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की विश्वविद्यालय इकाई का औपचारिक रूप से गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एबीवीपी जिला संयोजक सौरभ शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने परिषद के उद्देश्य, संगठनात्मक स्वरूप और राष्ट्रनिर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला।

नवगठित पदाधिकारी और संगठन की कार्ययोजना
इस अवसर पर नगर मंत्री सूर्यांश ने नवीन इकाई की घोषणा करते हुए नवगठित पदाधिकारियों का परिचय कराया। उन्होंने संगठन की आगामी कार्ययोजना और लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह इकाई शिक्षा सुधार, छात्र हित और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पीयूष मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्रहित, शिक्षा सुधार और छात्र हितों के लिए कार्यरत रही है। उन्होंने नवगठित टीम को संगठन की मर्यादाओं एवं दायित्वों के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

नवगठित इकाई के पदाधिकारी
नवगठित इकाई में प्रमुख पदाधिकारियों के रूप में निम्न सदस्य चुने गए:
अध्यक्ष: शुभम मिश्रा, उपाध्यक्ष: वंदना, मंत्री: दीपांशु पड़लिया, सह मंत्री: हेमंत, मीडिया मंत्री: विनोद बैंलवाल, सोशल मीडिया मंत्री: नवीन जगूड़ी, छात्रा प्रमुख: अंकिता धीमान, सह छात्रा प्रमुख: भूमिका चौहान / मानसी SFD संयोजक: आशीष जोशी / शौर्य भट्ट, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक: आयुष नौटियाल, SFS संयोजक: प्रांत प्रशांत / सुमित ढोंडियाल, खेल एवं क्रीड़ा संयोजक: पीयूष मलिक, शोध प्रमुख: दीपांकर वर्मन

कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ सचिव आशीष ने किया। समारोह में छात्र शिवांगी, राणा सूर्य प्रताप, सुमित, आदित्य सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

देशभक्ति और उत्साह का माहौल
समारोह उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। नए पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि वे छात्र हित, शिक्षा और राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देंगे।