कथित पत्रकारों को पेड़ से बांधकर डंडे से की धुनाई, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। नेशनल हाइवे के लिये मिट्टी निकाल रहे कर्मचारियों के मुंशी से दस हजार की रकम वसूलना तीन कथित पत्रकारों को भारी पड़ गया। ठेकेदार ने अपने आदमियों की मदद से तीनों पत्रकारों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। जिसके बाद तीनों कथित पत्रकारों की जमकर धुनाई की। तीनों पत्रकारों की वीडियो बनाई और पुलिस को देने लगे। खुद को पत्रकार बताने वाले तीनों लोग ठेकेदार के पैंरों में गिर गये और माफी मांगने लगे। जिसके बाद ठेकेदार ने दोबारा इधर नहीं फटकने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। अपने दस हजार की ठेकेदार ने वापिस ले लिये। मामला पथरी क्षेत्र का है।
धर्मनगरी में खनन का काम शुरू होते ही कथित उगाही करने वाले पत्रकार भी सक्रिय हो गये है। ऐसा ही एक मामला पथरी क्षेत्र का प्रकाश में आया है। पथरी रौ पुल के पास एक खेत से मिट्टी निकालने का कार्य चल रहा था। खेत की मिटटी को नेशनल हाइवे पर ले जाने की अनुमति ठेकेदार को मिली हुई है। इसी दौरान बुधवार की शाम को खुद को पत्रकार बताने वाले तीन युवक खेत पर पहुंच गये। वहां मौजूद मुंशी से तीनों युवकों ने मिट्टी निकालने की परमिशन दिखाने को कहा। मुंशी ने किसी तरह उनको समझाने का प्रयास किया कि परमिशन ठेकेदार के पास होती है। लेकिन तीनों युवक पत्रकारिता का रौब गालिब करने लगे और दस हजार की रकम मांगने लगे। मुंशी ने दस हजार की रकम दे दी और मामले की जानकारी ठेकेदार को दे दी। जिसके बाद ठेकेदार मौके पर पहुंच गया। तीनों युवक ठेकेदार से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। ठेकेदार ने आव देखा ना ताव तीनों युवकों को पकड़ने का आदेश कर्मचारियों को दे दिया। तीनों युवकों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। उसके बाद तीनों की डंडे से जमकर धुनाई की गई। तीनों युवक अपनी जान बचाने की गुहार लगाते रहे। ठेकेदार ने पुलिस को सौंपने की धमकी दी। पुलिस का नाम सुनते ही तीनों कथित पत्रकार बने युवक ठेकेदार के पैरों में गिर गये और गलती के लिये माफी मांगने लगे। ठेकेदार ने तीनों को माफ कर दिया और दोबारा इधर दिखाई दिये तो वीडियो को पुलिस को देने की धमकी दी। जिसके बाद किसी तरह पत्रकार बनने वाले तीनों युवक वहां से निकलकर घर पहुंचे।