जीरो टालरेंस की सरकार में पटवारी निकला रिश्वतखोर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीरो टालरेंस की सरकार में हरिद्वार का एक पटवारी जमीन की दाखिल खारिज करने के नाम पर दस हजार की रिश्वत मांग रहा था। इस प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने विजीलेंस में शिकायत दर्ज करा दी। देहरादून से आयी विजिलेंस टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

हरिद्वार निवासी राजेश यादव नाम ने देहरादून की विजिलेंस टीम को एक पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर पटवारी दस हजार की रिश्वत मांग रहा है। पटवारी को रंगेहाथो गिरफ्तार करने के लिये विजीलेंस की टीम ने जाल बिछा दिया। गुरूवार को हरिद्वार तहसील में पहुंची विजिलेंस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी पटवारी पंकज चौधरी को गिरफ्तार कर विजिलेंस की टीम देहरादून रवाना हो गई है। आरोपी पटवारी पंकज चौधरी की जेब से दस हजार रूपये बरामद किये गये।