पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे




Listen to this article

नवीन चौहान, पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी अचानक मोड पर ओवरटेक करते समय नीचे खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार सांसद समेत उनका गनर और चालक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिटी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के देने के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार को हरिद्वार से पौड़ी जा रहे थे। जयराम आश्रम के पास उनके कार के चालक ने एक गाड़ी को ओवरटेक किया, इसी दौरान मोड़ पर सामने से दूसरी गाड़ी आ गई, उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी चालक कार से अपना संतुलन खो बैठा और सांसद की कार सड़क से नीचे कई फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तुरंत दौड़कर कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। गनीमत रही की इस हादसे में सांसद तीरथ सिंह रावत समेत उनका गनर और ड्राइवर सुरक्षित है। सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपाइयों ने उनको तत्काल सिटी अस्पताल भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया। भाजपा के मंडल महामंत्री विकास तिवारी ने उनके दुर्घटना की पुष्टि की है। विकास तिवारी के मुताबिक जरूरी चेकअप आदि के लिए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है। फिलहाल खतरे को कोई बात नहीं है।