देशभक्ति की गूंज से सराबोर पौड़ी की धरती: ऐतिहासिक भव्य पथ यात्रा




Listen to this article


न्यूज127
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद पौड़ी मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कंडोलिया मैदान से शुरू हुई एकता एवं नशामुक्ति पथ यात्रा को विधायक राजकुमार पोरी और जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों के छात्र–छात्राओं और स्वयंसेवी संगठनों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

पथ यात्रा कंडोलिया मैदान से आरंभ होकर टेका मार्ग तक पहुंची और पुनः कंडोलिया मैदान में संपन्न हुई। पूरे मार्ग में “सरदार पटेल अमर रहें”, “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “नशामुक्त भारत” और “आत्मनिर्भर संकल्प भारत” के नारे गूंजते रहे। मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया, जहां बच्चों और युवाओं के जोश ने यात्रा को जनआंदोलन का स्वरूप दे दिया।

विधायक राजकुमार पोरी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा आज समाज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन गया है, जो युवाओं की ऊर्जा और भविष्य दोनों को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ खड़ा होना होगा। सरदार पटेल ने जिस एकता, दृढ़ता और राष्ट्रप्रेम की मिसाल पेश की, वही आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने उपस्थित जनसमूह को “आत्मनिर्भर संकल्प भारत” की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन समर्पण, अनुशासन और एकता का प्रतीक है। यदि हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में निष्ठा से कार्य करे, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ देश निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान विधायक और जिलाधिकारी ने विकासखंड पौड़ी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
भाषण प्रतियोगिता में कविता प्रथम, मैथिली सिंह द्वितीय, संजना तृतीय,
कहानी प्रतियोगिता में गुनगुन प्रथम, मीनाक्षी रावत द्वितीय, अभिनव डोभाल तृतीय,
कविता प्रतियोगिता में प्रीति नेगी प्रथम, आकृति बिष्ट द्वितीय, दिव्यांशु कोहली तृतीय,
चित्रकला प्रतियोगिता में आस्था कंडारी प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, खुशबू मंद्रवाल तृतीय,
जबकि भाषण प्रतियोगिता में ऐश्वर्या नौटियाल, प्रियांशी, और काकुल नेगी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।

राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर में सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। साथ ही जनपद के समस्त कार्यालयों में विभागाध्यक्षों द्वारा भी अपने अधीनस्थ अधिकारी–कर्मचारियों को एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, खेल अधिकारी जयबीर रावत सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।