एसएसपी सेंथिल अबुदई के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार में रही शांति




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार में आज पूरी तरह शांति रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा. जनपद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते दिखाई दिए. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार बंद रहा लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
भारत बंद के आह्वान की सूचना पर हरिद्वार एसएसपी सेंथिलअबुदई कृष्ण राज एस ने खुफिया विभाग को सक्रिय कर दिया. संवेदनशील स्थानों की रिपोर्ट ली. जनपद में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया. खाकी वर्दी के साथ ही सादी वर्दी में पुलिस बल को तैनात किया गया. पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए, जनपद की पल पल की अपडेट ली. मिश्रित आबादी पर विशेष तौर पर निगरानी की गईं,जिसके चलते हरिद्वार में पूरी तरह शान्ति का वातावरण रहा.