नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रतीक जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान प्रारंभ हो चुका है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है। प्रातः 10 बजे तक जनपद में कुल मतदान 14.26 % हो चुका है। विकासखंड वार मतदान प्रतिशत निम्नानुसार है :_
बहादराबाद 13.18 % भगवानपुर _15.45 % रुड़की 15.46 %
नारसन _ 14.67 %
लक्सर _ 13.82 %
खानपुर _ 13.00 %





