बीस मिनट में निपटा यूपी और उत्तराखंड का लंबित परिसंपत्ति विवाद




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार का परिसंपत्ति विवाद आज दोनों प्रदेश के सीएम की हुई 20 मिनट की बैठक में निपट गया। समझौते के तहत अलकंदा होटल अब उत्तराखंड सरकार का होगा।

हरिद्वार में भगीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय हुआ।

सीएम पुष्कर सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी (उ.प्र.) के साथ हरिद्वार में नवनिर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस शुभ अवसर पर 21 वर्षों से लंबित पड़े परिसंपत्ति विवाद के समाधान क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होटल अलकनंदा को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित करने पर मैं उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्री योगी जी का हृदयतल से आभार व्यक्त करता हूं।