सिडकुल की खराब सड़कों से हो रही लोगों को परेशानी




Listen to this article

नवीन चौहान.
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की खराब सड़कों की समस्या सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराकर तत्काल प्रभाव से सिडकुल की सभी आंतरिक सड़कों की मरम्मत कार्य करने का आग्रह किया।

जिस पर G M सिडकुल अरविंद कुमार पांडेय ने संज्ञान लेते हुए सभी मार्गों को जल्द से जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ R M सिडकुल गणपति सिंह रावत के ढुल मुल रवैये को लेकर उन्हें फटकार लगाई।
सिडकुल अपने यहाँ स्थापित सभी औद्योगिक इकाइयों से वार्षिक शुल्क भी लेता है जिसकी एवज में सड़क , सीवर व साफ सफाई आदि देने का वादा करता है लेकिन मिलता कुछ नहीं।
रोजाना सिडकुल में लाखों की तादाद में काम करने वाले कर्मचारी इन्हीं मार्गों से चलकर अपनी जान को जोखिम में डाल कर यहाँ कार्य करने आते हैं।