हाइवे पर लगने वाले जाम से लोग परेशान, एटूजेड कट पर तैनात हो ट्रैफिक पुलिस




Listen to this article

न्यूज 127.
मेरठ-देहरादून हाइवे पर थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में एटूजेड कालोनी के सामने वाले कट पर आए दिन जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। एक दूसरे से पहले निकलने की होड़ में यहां हर वक्त हादसे का इंतजार रहता है। सबसे अधिक समस्या सुबह स्कूल और आफिस टाइम में और शाम को छुटटी के समय रहती है।

दरअसल हाइवे पर इस समय रैपिड ट्रेन के निर्माण कार्य भी चल रहा है। इस वजह से हाइवे पर पंडित ढाबे से आगे एटूजेड कालोनी के कट तक रास्ता संकरा हो चला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कृषि यूनिवर्सिटी के अलावा आईआईएफएसआर संस्थान, नीलकंठ कॉलेज, समेत अन्य स्कूल और सरकारी कार्यालय हैं। शाम के समय जब इस कट से हाइवे क्रॉस करना पड़ता है तब सबसे अधिक समस्या सामने आती है। हाइवे पर तेज स्पीड से चलने वाले वाहनों के कारण दुर्घटना का डर लगा रहता है। कट से जब वाहन चालक सड़क पार करते हैं तो हादसे का अंदेशा बना रहता है।

आईआईएफएसआर संस्थान के डॉ आरपी मिश्रा का कहना है कि जब तक रैपिड का निर्माण कार्य चल रहा है तब तक एटूजेड कट पर सुबह और शाम के समय ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि यहां कोई हादसा न हो।

एटूजेड कालोनी में रहने वाले आईएफएफएसआर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सुबह आफिस जाते समय और शाम को वापस आते समय काफी देर तक सड़क पार करने के लिए इंतजार करना पड़ता है। हमेशा हादसे का डर बना रहता है, ऐसे में यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।

पल्लवपुरम फेज-2 में रहने वाले अयोध्या प्रसाद दूबे का कहना है कि पल्लवपुरम में इस समय एटूजेड कालोनी के सामने वाले कट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है, लोगों को सड़क पार करने में भी डर लगता है। पूरे दिन नहीं तो कम से कम सुबह और शाम के समय यहां जरूर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगनी चाहिए।