न्यूज 127.
हरिद्वार में हरकी पैडी के पास मांस पकाए जाने की घटना सामने आने के बाद लोगों ने अपना आपा खो दिया। मीट पका रहे आरोपी दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार सर्वानंद घट पर गंगा सभा के सदस्य प्रवीक पालीवाल को एक दुकान में चिकन बनाए जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने अन्य स्वयंसेवकों को भी फोन कर वहां बुला लिया। गंगा सभा सेवक दल के सचिव उज्जव पंड़ित भी वहां पहुंच गए। इन लोगों ने प्रतिंबंधित क्षेत्र में मांस पकाए जाने का विरोध करते हुए हंगामा किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने आरोपी दुकानदार और वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी मारपीट कर दी। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड भी वहीं बैठकर पकाया हुआ मांस खा रहा था।
कुछ देर बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दुकानदार को अपनी हिरासत में ले लिया। स्वंयसेवकों का कहना है कि लगातार ये घटना सामने आ रही है लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन इस पर मौन साधे हैं। वहीं हरिद्वार कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मांस पकाते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मारपीट करना या कानून को हाथ में लेना सही नहीं है, ऐसा करने वालों के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सर्वानंद घाट पर दुकान में चिकन पकते देख लोगों ने खोया आपा


