न्यूज 127.
नगर पालिका शिवालिक नगर में शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में निर्माण और विकास कार्यों सहित कुल 555 प्रस्ताव पास हुए। इनमें से 530 प्रस्ताव सभासदों द्वारा रखे गए थे। जबकि 18 प्रस्ताव मुख्य एजेंडे के थे।
शनिवार को हुई बोर्ड बैठक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी बोर्ड बैठक में शामिल हुए। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि बैठक में कुल 555 प्रस्ताव पास हुए है। सभी सभासदों से पालिका क्षेत्र के विकास को लेकर बैठक हुई। कुछ मुद्दों पर तय हुआ है कि अगली बोर्ड बैठक में उन मुद्दों का अध्ययन कर चर्चा की जाएगी। नए संकल्प लेकर सभी सभासदों के साथ पालिका क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि बरसात से पहले नालों की सफाई का प्रस्ताव पास किया गया है। कूड़े का निस्तारण नियमानुसार नगर निगम के कूड़ा निस्तारण केंद्र पर करने का निर्णय लिया गया है।सभासद रॉबिन ने बताया कि पारदर्शिता से काम करने पर चर्चा हुई है। जब तक पालिका क्षेत्र के लोगों को मूलभूति सुविधाएं नहीं मिलती है। तब तक हाउस टैक्स नहीं लगने दिया जाएगा।
बैठक में सभासद शीतल पुंडीर, बृजलेश, अरुणा देवी, नूतन वर्मा, रमेश कुमार पाठक, अमरदीप सिंह, राज कुमार, वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, राधेश्याम कुशवाहा, हरिओम आदि मौजूद रहे।



