नवीन चौहान.
टैक्स चोरी की आशंका में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी की।
इस दौरान कारोबारी के घर बड़ी संख्या में नकदी मिली, जिन्हें गिनने के लिए तीन मशीन मंगानी पड़ी।
टीम ने गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा।
यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई।
पीयूष जैन ने एक माह पहले समाजवादी नाम से इत्र भी लांच किया था।
अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज और नकदी जब्त की है।
सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के सुबूत हाथ लगे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज स्थित फैक्ट्री से इत्र मुंबई जाता है।
यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है।
पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब, दो देश के पूर्वी राज्यों में हैं।




