नवीन चौहान
हरिद्वार। नार्कोटिक्स सेल की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को गांजे के 80 पाउच के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नारकोटिक्स सेल प्रभारी नवीन चन्द सेमवाल को हरिद्वार में एक व्यक्ति के गांजा बेचने की सूचना मिली। उन्होंने आरोपी को दबोचने के लिए मुखबिर पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पुत्र जयपाल निवासी चण्डीपुल को रोडीवेल वाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकेश की तलाशी लेने पर गांजे के 80 पाउच बरामद हुए।


