न्यूज 127.
उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में आज रायवाला में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया। मैत्री युवा समूह, नवदीप फाउंडेशन और स्टेपस हेलपिंग हैंड फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने रायवाला में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया।
रायवाला निवासी आनंद रावत द्वारा उपलब्ध करायी गयी ज़मीन में कार्यकर्ताओं द्वारा यह पौधा रोपण किया गया। ये पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए। पौधारोपण करने वालों में शुभम रयाल, अक्षत, प्राची, गार्गी अनेजा, आशीष, मनोज, नीलम, विभा, अखिल, उज्जवल आदि शामिल रहे।