न्यूज 127.
खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभावान खिलाड़ियों को जहां अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है वहीं अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। यह बात गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सतपाल सिंह ने उत्तर क्षेत्र की अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
कुलाधिपति डॉ सतपाल सिंह ने कहा कि गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिलेगी। गुरूकुल का इतिहास रहा है उसने हमेशा देश और समाज के लिए कार्य किया है। वैदिक धर्म का डंका देश ही नहीं विदेशों में भी बजाने का काम गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने किया है।
उन्होंने कहा कि आज गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में देश की 90 से अधिक यूनिवर्सिटियों के खिलाड़ी इकट्ठा हुए हैं, इन्हें भी यहां आकर गुरूकुल परंपरा को जानने का अवसर मिलेगा। कुलाधिपति ने कहा कि युवाओं को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे उसे दिन में मुंह छिपाना पड़े और रात को नींद नहीं आए।
उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन उत्तराखंड प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने किया है। यहां आए खिलाड़ियों को भी उनसे प्रेरणा मिलेगी। उम्मीद है कि यहां इकट्ठा हुए खिलाड़ी अपने अपने खेल से देश का नाम रोशन करेंगे।