सेना का मनोबल बढ़ाने आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM मोदी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दी बधाई




Listen to this article

न्यूज 127.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए आदमपुर एयर बेस पहुंचे। यहां उन्होंने अपने जवानों के साथ खुलकर बात की। प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी।

फोटो सोशल मीडिया

इस दौरान वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?
प्रधानमंत्री ने कहा पूरे देश को आप सब पर गर्व।

फोटो सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदमपुर पहुंचकर पीएम मोदी के पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को भी तहस नहस कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान ने फर्जी दावा किया था कि उसने भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया। इसे लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा था कि सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तानी दावे पूरी तरह से गलत हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन एयरबेस की तस्वीरें भी दिखाई गईं थीं, जिनमें दिखाया गया कि वहां सबकुछ सामान्य है। ऐसे में पीएम मोदी के आदमपुर दौरे ने पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी है।