मन की बात में बोले पीएम- सत्ता में नहीं, सेवा में रहना चाहता हूं, मैं सिर्फ जनता का सेवक




Listen to this article

नवीन चौहान.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ का 83वां एपिसोड संबोधित किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना से लेकर स्टार्टअप और पर्यावरण पर बात की।

पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया।

प्रधानमंत्री ने आयुष्माण भारत योजना के लाभार्थी राजेश कुमार प्रजापति से बात कर इसके फायदे पूछे।

तो प्रजापति ने कहा कि मुझे बहुत फायदा हुआ सर मैं आपको हमेशा सत्ता में देखना चाहता हूं।

इसपर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे सत्ता में जाने का आशीर्वाद मत दीजिए, मैं गरीबों की सेवा के लिए हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में जाना नहीं चाहता हूं।

मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं। मेरे लिए ये पद, सत्ता के लिए है ही नहीं, सेवा के लिए है।

पीएम ने कहा कि दिसम्बर महीने में ही एक और बड़ा दिन हमारे सामने आता है जिससे हम प्रेरणा लेते हैं।

ये दिन है, छह दिसम्बर को बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि।

बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिये अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिये समर्पित किया था।