लक्सर के लोको बाजार में पीएनबी की सर्किल हेड सविता सिंह ने किया एटीएम का शुभारंभ




Listen to this article

नवीन चौहान.
पंजाब नेशनल बैंक हरिद्वार की सर्किल हेड सविता सिंह ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के लक्सर में लोको बाजार स्थित एटीएम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत फीता काटकर किया।

इस अवसर पर सर्किल हेड द्वारा उपस्थित आम जनता को यह अवगत कराया गया कि पंजाब नेशनल बैंक जनपद हरिद्वार का लीड बैंक है। जो आम जनता को सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर प्रयासरत है। यहां एटीएम सुविधा होने से जनता को काफी लाभ होगा। इसी विश्वास के साथ एटीएम की स्थापना क्षेत्र में की गई है।

इस अवसर पर एडवोकेट ज्ञानेश्वर ठकराल व नगर पालिका लक्सर के चेयरमैन अंबरीश गर्ग तथा बैंक के मुख्य अधिकारी मुख्य प्रबंधक विकल वर्मा एवं लक्सर के शाखा प्रबंधक विकास कुमार व बैंक के प्रबंधक दीपक कुमार तथा अन्य सम्मानित बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।