153 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 15 लाख 30 हजार का काटा चालान




Listen to this article

नवीन चौहान.
सत्यापन अभियान में थाना डालनवाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 510 मकानों की चैकिंग कर सत्यापन ना कराने वाले 153 मकान मालिकों के खिलाफ कुल 15 लाख 30 हजार रुपये का चालान काटा गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में बिना पुलिस सत्यापन के थाना क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे।

जिसके क्रम में कोतवाली डालनवाला व थाना कैन्ट के पुलिस बल के सहयोग से कोतवाली डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत ओल्ड डालनवाला व करनपुर बाजार में सत्यापन की कार्यवाही की गयी। जिसमें बिना सत्पापन कराये किरायेदार रखने पर पुलिस टीम द्वारा कुल 510 मकानों को चैक किया गया। जिसमें कुल 153 मकान मालिक जिनके द्वारा बिना सत्यापन किये किराएदार रखे गये थे, के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम में कुल 15 लाख 30 हजार रुपये का चालान किया गया। कई मकान मालिकों द्वारा अपने मकानों को पीजी/हॉस्टल के रूप में प्रयोग कर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं को रखा जाना पाया गया है। पुलिस द्वारा ऐसे मकान मालिकों को उचित हिदायत दी गयी है।

पुलिस टीम
1- अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डालनवाला
2- नन्द किशोर भट्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला मय फोर्स
3- महादेव प्रसाद उनियाल, व0उ0नि0 कोतवाली डालनवाला
4- विनय शर्मा, चौकी प्रभारी करनपुर
5- कुसुम पुरोहित, चौकी प्रभारी नालापानी
6- अ0उ0नि0 केदार लाल, थाना डालनवाला
7- अ0उ0नि0 सतवीर सिंह, थाना कैन्ट मय फोर्स
8- एक सैक्शन पुरुष पीएसी बल
9- एक सैक्शन महिला पीएसी बल