जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, ज्वालापुर पुलिस ने की कोतवाली में गोष्ठी




Listen to this article

योगेश शर्मा.
जुमे की नमाज को लेकर कोतवाली ज्वालापुर कार्यालय में CO City शेखर चंद सुयाल के नेतृत्व व SHO ज्वालापुर महेश चंद्र जोशी की उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी धर्मों के सम्मानित पुजारी, मौलवी, संचालकों को मंदिर/मस्जिद/गुरुद्वारे में लगे लाउडस्पीकरों को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों/ निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया एवं आगामी जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई।

साथ ही स्पष्ट किया कि जो भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा अथवा सोशल साइट्स पर कोई सांप्रदायिक टिप्पणी प्रसारित करेगा उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।