नवीन चौहान, हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्कूटी से बरामद बैग से तीन बिज्जू व एक खरगोश बरामद किया है। जबकि स्कूटी सवार वन तस्कर भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस द्वारा बरामद बिज्जूओं में से दो बिज्जूओं व एक खरगोश की मृत्यु हो गई है। पुलिस मृत बिज्जूओं का पोस्टमार्टम करवा रही है। जबकि एक बिज्जू को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह पुलिस टीम के साथ पायलट बाबा आश्रम के समीप रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवकों को संदिग्ध देखते हुए रूकने का इशारा किया। स्कूटी पर तीन युवक सवार थे। पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने वाहन का पीछा किया। स्कूटी सवार कनखल चौक के पास स्कूटी को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने स्कूटी से एक बैग बरामद किया। जिसमें तीन बिज्जू व एक खरगोश मिला। जिनमें से दो बिज्जू व खरगोश मृत मिला। पुलिस ने जीविज वन्य जीवों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। जबकि पुलिस मृत बिज्जूओं का पोस्टमार्टम करवा रही है। स्कूटी के नम्बर के आधार पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
कनखल पुलिस ने बरामद किए चार वन्य जीव, तीन की मौत, जानिए पूरी खबर




