नवीन चौहान.
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे सात अभियुक्तों को नये संजय पुल के पास से चार ब्लैड कटर के साथ गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0स0 543/23 धारा 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दूसरी पुलिस टीम द्वारा स्थान शिवपुल हरकी पैडी से तहल अभियुक्तों को तीन ब्लैड कटर के साथ गिरफ्तार किया है। इनके विरूद्ध कोतवाली पर मु0अ0स0 546/23 धारा 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0र राधाकृष्ण रतूड़ी
2-का579 रमेश चौहान
3-का 855 खुशीराम
4-का 1280 चेतन
5- कानि0 124 शिवशंकर
6-कानि0 329 नवीन क्षेत्री




