34 पव्वे शराब के साथ पुलिस ने एक किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों एवम शराब की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतु कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा।
तलाशी लेने पर उसके बैग में 34 पव्वे अवैध शराब के बरामद हुए। वह यह शराब बाइक से बेचने के लिए जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पुलिस ने अविनाश कुमार हलदर पुत्र अनिल कुमार हलदर निवासी विनोद नगर रांची थाना रांची सिटी हाल निवास हरिपुर कलां थाना रायवाला बताया है। अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर धारा 60 /72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।