दुष्कर्म के आरोपी सन्नी अरोड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article


योगेश शर्मा
दुष्कर्म के आरोपी सन्नी अरोड़ा को नगर कोतवाली पुलिस ने गिर¶तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एक पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक 20.8.22 को पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बताया कि सन्नी अरोडा उर्फ चन्दन ने उसकी पुत्री के साथ दोस्ती कर व अन्य दो व्यक्तियों के साथ षडयन्त्र रचकर फर्जी विवाह पंजीकरण कर उसकी पुत्री का शारीरिक व मानसिक शोषण कर धमकी देना व पैसों की मांग करने के सम्बन्ध में दी गयी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी पतारसी एवं अथक प्रयास से रोडवेज बस स्टैण्ड के निकासी द्वार से मुखबिर खास की सूचना से अभियुक्त सन्नी अरोडा पुत्र श्री रमेश अरोडा निवासी म0न0 554 गुसाई गली भीमगौडा हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

👁️👁️गिरफ्तार अभियुक्त – सन्नी अरोडा पुत्र श्री रमेश अरोडा निवासी म0न0 554 गुसाई गली भीमगौडा हरिद्वार उम्र 29 वर्ष ।

👮‍♀️ पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 प्रियंका भारद्वाज को0नगर
  2. का0 1468 रोहित नौटियाल को0 नगर हरिद्वार
  3. का0 1193 सौरभ नौटियाल को0नगर हरिद्वार