छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने तहरीर दी थी।
पुलिस के मुताबिक पीडिता की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादियां के घर में घुसकर वादियां के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करना व पीछा कर वादियां के ऑफिस में जाकर फोन तोड़फोड़ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की संबंध में केस दर्ज किया गया।
नाबालिक व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को सेक्टर-02 से दबोचा गया। मुकदमे में विवेचना के बाद धारा 376 भा0द0वि व 66डी 67,67ए आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई।