जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई मंे जुटी है। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 19/07/2022 को वादी तितक मण्डल पुर्नरेन्द्र मण्डल निवासी मुखर्जीनगर वार्ड न0 5 थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीरी सूचना बाबत दिनांक 18/07/2022 की रात्रि मे हरिदास राय पुत्र स्वव अमर राय निवासी मुखर्जीनगर वार्ड न० 05 थाना ट्राजिट कैम्प के द्वारा वादी के पुत्र को गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से किसी धारदार वस्तु से वार किया था, तथा जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके देने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में आज दिनांक 10/06/2022 को उ0नि0 मनोज कुमार कानि0 110 जगमोहन गौड के द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त हरिदास राय पुत्र स्व0 अमर राय निवासी मुखर्जीनगर वार्ड न0 05 थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष के घर मुखर्जीनगर में दबिश दी गयी तो अभियुक्त घर पर मौजूद मिला जिसे उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया।