जमानत के बाद फरार चल रहा अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

योगेश शर्मा.
थाना कनखल पुलिस ने वारंटी मनजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेश कुमार निवासी निकट नगर निगम ऑफिस मायापुर कॉलोनी जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। मनजीत वर्ष 2019 में स्विफ्ट कार में 12 पेटी देसी शराब के साथ विवेकानंद एनक्लेव के सामने निकट आई0टी0आई के पास से गिरफ्तार किया गया था।

तब अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। अभियुक्त मनजीत जमानत पर रिहा होने के पश्चात से ही लगातार फरार चल रहा था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रही वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना कनखल पर गठित पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। वारंटी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 भजराम चौहान व कांस्टेबल प्रदीप शामिल रहे।