लॉकडाउन में स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा




Listen to this article


गगन नामदेव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया हुआ है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवेंद्र डोबाल हरिद्वार के पर्यवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर एक आरोपी युवक को स्मैक के साथ दबोचा।
पुलिस के मुताबिक गागलहेडी रोड पर आयशा दवा खाना के पास एक मोटर साईकिल सवार जो बिना मास्क के मोसाइकिल चला रहा था। चैकिंग के दौरान रोका गया और पूछताछ की गयी। तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम तनवीर पुत्र अशरफ निवासी रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। जिसके कब्जे से 09.50 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त ने बताया कि मैने यह स्मैक सिकन्दर निवासी रायपुर से खरीदी थी। जिसे बेचने के लिये भगवानपुर आ रहा था। अभियुक्त के बताये अनुसार सिकन्दर उपरोक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुसार वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी।
नाम पता अभियुक्त
1- तनवीर पुत्र अशरफ नि0 रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामद माल का विवरणः-
1- 9.50 ग्राम अवैध स्मैक मय
2- 01 इलैक्ट्रानिक तराजू
3-मो0सा0 सं0 UK17E-4849
पुलिस टीम का विवरणः
1- पीडी भट्ट (थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर
2- उप निरीक्षक अनिल सिंह बिष्ट थाना भगवानपुर
3- कांस्टेबल 1179 अजीत तोंमर थाना भगवानपुर
4- कांस्टेबल 1558 हरदायल थाना भगवानपुर