धमेंद्र भटट
देशी घी, काजू और बादाम की चोरी करने के बाद चोर ने हलुवा बनाने की तैयारी शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और चोर को पकड़ने जुट गई। हलुवा बनने से पूर्व पुलिस ने दबोच लिया।
पीड़ित की शिकायत पर हुआ मुकदमा
विजय कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी रघुवीर कालोनी पुराना औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली नगर हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी दुकान से ललतारो पुल गुरुद्वारे के पास स्थित दुकान का टीनसैट तोडकर दुकान से ड्राईफ्रूट व देशी घी के डिब्बे व नगदी आदि सामान चोरी कर लिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की तफ्तीश
नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने चोरों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के समीप नजदीक सभी सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चैक किया। पुलिस चोर को चिंहित किया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मंशा देवी वाले पैदल मार्ग पर वन विभाग गेट से एक व्यक्ति दिनेश कोरी पुत्र कालीचरण कोरी निवासी ब्रहमपुरी बंगाली बस्ती वाली गली कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष को चोरी के सामान एक प्लास्टिक का कट्टा जिसमें एक पन्नी मे देशी घी 01 किलो, 04 पैकेट काजू प्रत्येक 250 ग्राम, 03 पैकेट बादाम प्रत्येक 250 ग्राम, 01 पैकेट किसमिस तथा नगदी कुल 2310/ रूपये से साध गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम –
1- उनि नरेन्द्र रावत
2- कानि0 1193 सौरभ नौटियाल 3- कानि0 1001 मनोज यादव
हलुवा बनाने जा रहे चोर को पुलिस ने दबोचा,देशी घी, बादाम और काजू बरामद





