न्यूज127
एक दरोगा और कांस्टेबल पर गाज गिरने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कानाफूसी करती रही। दरोगा और कांस्टेबल के मामले की जानकारी जुटाती रही।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल हरिद्वार जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और जनता की सुरक्षा के लिए संजीदा दिखलाई पड़ रहे है। इसी के चलते एसएसपी ने एक दरोगा और कांस्टेबल को निलंबित किया है।
हरिद्वार एसएसपी ने आज एक व्यक्ति पर अनैतिक दबाव बनाने की शिकायत पर एक अभिसूचना दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया। कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप है। सिपाही रुड़की सिविल लाइन में तैनात है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने साफ शब्दों में कहा है कि हरिद्वार पुलिस में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। जनता की सेवा प्राथमिकता है। इसमें ढील या हीलाहवाली करने वाले कार्रवाई को तैयार रहें।