शराब के धंधे में संलिप्त एक आरोपी पुलिस ने पकड़ा




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र​ सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली नगर पुलिस शिव सदन आश्रम के सामने फ्लाई ओवर के नीचे अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक के पास से 38 टैट्रा पैक देशी शराब बरामद की है। आरोपी का नाम धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर निवासी रानी गली भूपतवाला हरिद्वार है। पुलिस टीम में पुलिस टीम कांस्टेबल मनविंदर और कांस्टेबल बलवंत शामिल रहे।