अवैध रूप से पटाखे बना रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में पटाखे और सामग्री बरामद




Listen to this article

संजीव शर्मा

मेरठ। थाना किठौर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखे बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास पटाखे बनाने के सामान के अलावा भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं।
रविवार को किठौर थाना पुलिस ने छापेमारी कर मौहल्ला नई बस्ती से तीन अभियुक्तों को पटाखे बनाने के उपकरण और सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। यहां से भी पुलिस को बड़ी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पुलिस ने नफीस पुत्र शफीक अहमद, इरफान अली पुत्र शफीक अहमद, दानिश पुत्र नफीस सभी निवासी मौहल्ला बडवालियान कस्बा किठौर बताए हैं। पुलिस ने इनके पास से पटाखे बनाने के औजार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया है। इससे पहले मवाना पुलिस ने भी छापेमारी कर एक घर के अंदर बनाए जा रहे पटाखों का खुलासा करते हुए गिरफ्तारी की थी। यहां से भी बड़ी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री और पटाखे बरामद किये गए हैं।